नवपंचम योग - इन पांच राशियों की खुल जाएगी लॉटरी

नवपंचम योग - इन पांच राशियों की खुल जाएगी लॉटरी

नवपंचम योग - इन पांच राशियों की खुल जाएगी लॉटरी

साल 2026 की शुरुआत काफी दिलचस्प रहने वाली है, क्योंकि इस साल की शुरुआत में ही बनने वाला है एक बहुत ही शुभ योग जिसका प्रभाव कुछ राशियों के लिए रह सकता है बहुत शुभ। वैसे तो इस बार साल के आरंभ में ही बुधादित्य योग रहेगा। लक्ष्मी नारायण भी देंगे अपना आशीर्वाद पर जैसे ही बुध ग्रह की स्थिति मकर राशि में होगी। बुध और यूरेनस का नवपंचम नामक बहुत ही शुभ योग बनेगा जिसका बहुत ही शुभ प्रभाव कुछ राशियों को अपनी लाइफ में देखने को मिलेगा।17 जनवरी को बुध का मकर राशि में प्रवेश होगा और यूरेनस की स्थिति वृषभ राशि में होगी अब इस का असर दोनों के एक दूसरे के लिए नवम पंचम की स्थिति को बनाने वाला होगा। इस तरह से नव पंचम की स्थिति का शुभ परिणाम करियर, फाइनेंस, लव लाइफ और लाइफ के कई दूसरे मामलों पर ही पड़ता दिखाई देगा। आइये जान लेते हैं नव पंचम योग का कैसा रहेगा असर और किन राशियों को मिल सकता है फायदा।

नव पंचम योग देगा शुभता और सफलता का योग

नव पंचम योग को ज्योतिष शास्त्र में एक बहुत ही शुभ योग के रूप में देखा जाता है। ज्योतिष अनुसार जब कोई भी ग्रह एक दूसरे से नवम पंचम का संबंध बनाते हैं तो उनका शुभ प्रभाव जीवन पर दिखाई देता है। व्यक्ति को इस योग के कारण सफलता, सुख एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। इस योग का परिणाम उन को अधिक मिलता है जो ग्रह इस में शामिल होते हैं और जिन राशियों का आधिपत्य रखते हैं। अब इस समय अरुण ग्रह जिसे यूरेनस नाम से भी जाना जाता है, वह वृषभ में गोचर कर रहे होंगे। बुध ग्रह मकर राशि में होंगे तक इन दोनों का आपस में शुभ योग बनते ही वृषभ, मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि वालों को इसका विशेष असर दिखाई देगा।

नवपंचम योग - राशियों पर प्रभाव

वृषभ राशि

नवपंचम योग में वृषभ राशि वाले जातकों को विशेष लाभ मिलेगा। इस समय काम के क्षेत्र में आगे बढ़ने का समय होगा। घर परिवार की स्थिति के मामले में कुछ अच्छी बातें सुनने को मिल सकती हैं। लाइफ में अपनों के साथ अच्छे पलों को शेयर कर पाएंगे। इस समय पर फाइनेंस की कंडीशन काफी बेहतर हो सकती है, कुछ अचानक से लाभ के योग भी मिल सकते हैं। इस समय पर कुछ मस्ती भरी ट्रैवलिंग भी बनी रहेगी, जिसके चलते कुछ नए रिश्ते मिल सकते हैं।

मिथुन राशि

नवपंचम मिथुन राशि वालों के लिए ये समय लाएगा कुछ न कुछ खास स्थिति लेकर आने वाला है। आपके काम में आगे बढ़ने की अच्छी स्थिति बनेगी। काम की तलाश में लगे लोगों को मिल सकते हैं। अच्छे मौके प्यार के साथ साथ ये समय दांपत्य जीवन को मजबूत बनाएगा। आर्थिक पक्ष की यदि बात कि जाए तो इस समय के दौरान फाइनेंस की कंडीशन भी मजबूत होगी। खर्चों के अलावा इनकम के मामले में आप काफी लकी रहेंगे। इस दौरान शेयर मार्किट से लाभ के अलावा कोई अचानक से प्राप्ति की कंडीशन भी मिल सकती है।

कन्या राशि

नवपंचम योग के चलते कन्या राशि वाले इस समय काम के सिलसिले में यात्रा के साथ कुछ बेहतर कंडीशन को भी देख पाएंगे। इस समय के दौरान काम के साथ साथ कुछ एक्स्ट्रा वर्क से लाभ की स्थिति प्रबल दिखाई देगी। घर परिवार में आप को अपने लोगों का सहयोग तो मिलेगा साथ ही इस समय के दौरान नयी चीजों में शामिल होंगे। दोस्तों के साथ बनेंगे लंबी यात्रा के मौके मिलने वाले हैं।

नवपंचम योग - मकर राशि

नवपंचम योग गोचर मकर राशि वालों के लिए स्थिरता और मेहनत का समय लाने वाला होगा। इस समय आप की दक्षता भी अच्छी रहेगी और साथ ही कुछ नए काम में प्रतिष्ठा पाने का समय भी होगा। कामकाज में मेहनत बढ़ेगी पर ये मेहनत देगी काफी अच्छे परिणाम। आर्थिक स्थिति या प्लानिंग को लेकर आप को इस समय सफलता के बेहतर अवसर दिखाई दे सकते हैं। इस समय पर कुछ नए काम या प्रतिस्पर्धा से जुड़ी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। फैमली में कोई शुभ कामों के आयोजन का समय भी बनने वाला है।

नवपंचम योग - कुंभ राशि

नवपंचम योग के चलते कुम्भ राशि वालों के लिए नव पंचम योग गोचर कुछ ऐसे मौके देगा जिसके कारण आप की प्रतिभा सभी के सामने होगी। नए अवसर भी मिल सकते हैं, साथ में काम के साथ साथ दूसरों का नेतृत्व करने की अच्छी स्थिति भी बनेगी। छात्रों को अपनी एजुकेशन में मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। आर्थिक मामलों में ये समय बेहतर लाभ देने वाला होगा। कुछ इन्वेस्टमेंट अभी होंगे जो आने वाले दिनों में सफलता की गारंटी भी देंगे।

लेखक के बारे में: टीम त्रिलोक

त्रिलोक, वैदिक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र और धार्मिक अध्ययनों के प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञों (Subject Matter Experts) की एक टीम है। प्राचीन ज्ञान और आधुनिक संदर्भ के समन्वय पर केंद्रित, त्रिलोक टीम ग्रहों के प्रभाव, आध्यात्मिक अनुष्ठानों और सनातन धर्म की परंपराओं पर गहन और शोध-आधारित जानकारी प्रदान करती है।

प्रामाणिकता के प्रति समर्पित, इस टीम में प्रमाणित ज्योतिषी और वैदिक विद्वान शामिल हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक लेख शास्त्र-सम्मत और तथ्यपरक हो। सटीक राशिफल, शुभ मुहूर्त और धार्मिक पर्वों की विस्तृत जानकारी चाहने वाले पाठकों के लिए त्रिलोक एक विश्वसनीय और आधिकारिक स्रोत है।

कैटेगरी

आपके लिए रिपोर्ट्स

    अनुशंसित पूजा

      Ask Question

      आपके लिए खरीदारी

      आपके लिए रिपोर्ट्स

      त्रिलोक ऐप में आपका स्वागत है!

      image