मंगलवार को जन्मे लोग कैसे होते हैं, जानिए कुछ खास बातें

मंगलवार को जन्मे लोग कैसे होते हैं, जानिए कुछ खास बातें

मंगलवार को जन्मे लोग कैसे होते हैं, जानिए कुछ खास बातें

हमारे जन्म समय, वार और दिन का हमारे व्यक्तित्व, हमारे कॅरियर और हमारे प्रेम जीवन पर बेहद गहरा असर पड़ता है। यदि आप किसी भी सप्ताह के मंगलवार को पैदा हुए हैं, तो आप एक आत्मविश्वासी व्यक्ति है। यदि आपका जन्म मंगलवार को हुआ है, तो हमेशा किसी विशेष कार्य को करने के लिए तैयार रहते हैं। इस दिन पैदा होने वाले लोगों पर लाल ग्रह मंगल का असर रहता है। ज्योतिष में मंगल साहस, आत्मविश्वास, ऊर्जा और शौर्य का प्रतीक माना जाता है। मंगलवार को पैदा हुए लोगों पर मंगल की इसी ऊर्जा का असर दिखता है। ये लोग कई बार बेहद एग्रेसिव होते हैं। एक लक्ष्य पर काम करते हैं, लेकिन जब इनका लक्ष्य किसी कारण से अधूरा रह जाता है, तो बहुत जल्दी उदास भी हो जाते हैं। कई बार ये लोग अति उत्साही लेकिन धैर्यहीन होते हैं। जानते हैं मंगलवार को पैदा हुए लोगों के व्यक्तित्व और प्रेम जीवन से जुड़ी कुछ विशेष बातें -   Panchmukhi Hanuman Puja  

मंगलवार को पैदा हुए लोगों का व्यक्तित्व (personility of born on tuesday)

मंगलवार को पैदा हुए लोगों पर मंगल ग्रह का असर होता है। मंगल एक गर्म ग्रह है। ज्योतिष में इसे ऊर्जा का कारक भी कहते हैं। ये लोग हमेशा कुछ नया करना चाहते हैं। किसी ना किसी बड़े प्रोजेक्ट की तलाश में रहते हैं। हमेशा खुश रहना पसंद करते हैं और ऊर्जा से भरे रहते हैं। कंफर्ट जोन में रहना इन्हें पसंद नहीं आता है और रिस्क लेकर काम करने की आदत होती है। हालांकि कई बार ये लोग बेहद जल्दी में रहते हैं। अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान हो जाते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं। ये लोग चैलेंज लेने से नहीं घबराते हैं। ये लोग काम शुरू कर देते हैं लेकिन कई बार इसे अंजाम तक नहीं पहुंचाते हैं।

मंगलवार को पैदा हुए लोगों का कॅरियर (career for people born on Tuesday)

मंगलवार को पैदा हुए लोग अक्सर गुस्सैल किस्म के होते हैं और इन्हें अनुशासन में रहना पसंद होता है। ये लोग पुलिस, सेना, फायरमैन जैसे जॉब करना पसंद करते हैं। इनमें लीडरशिप क्वालिटी अच्छी होती है। डिजास्टर मैनेजमेंट का कॅरियर भी इनके लिए अच्छा होता है। ये लोग बेहद स्पष्टवादी होते हैं और बहस भी अच्छी करते हैं, इसलिए एडवोकेट का कॅरियर भी इन्हें काफी पसंद आता है। एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े जॉब करना इन्हें पसंद आता है। हालांकि इनके कॅरियर में इनकी सबसे बुरी बात यह होती है कि ना तो ये किसी को अपना बॉस मानते हैं और ना ही किसी अधिकारी की बात सुनते हैं। मंगलवार को पैदा हुए लोगों में में लीडरशिप के अच्छे गुण हो सकते हैं, लेकिन आपको अच्छा लीडर बनने से पहले आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करना चाहिए।

मंगलवार को पैदा हुए लोगों का प्रेम जीवन (people born on Tuesday in love)

मंगलवार को पैदा लोग प्रेम को लेकर जुनूनी होते हैं। हालांकि अपनी कुछ आदतों के कारण ये लोग इतनी जल्दी दूसरों से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं। ये लोग बहुत ज्यादा एग्रेसिव हो जाते हैं, इसलिए प्रेम को लेकर कई बार इनके मतभेद होते रहते हैं। इन लोगों को सच्चा प्यार पाने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने पार्टनर का सम्मान करें और उनकी बातों को भी समझें। मंगलवार को पैदा हुए लोग गर्म दिमाग के होते हैं। आपके अपने रिलेशनशिप को मैंटेन करने के लिए यह जरूरी होता है कि आप सामने वाले व्यक्ति के व्यवहार को समझकर उनसे बात करें। दोस्त भी इनसे मजाक संभलकर करते हैं। ये अचानक गुस्से में आकर दोस्ती तोड़ सकते हैं।

मंगलवार को पैदा हुए लोगों का स्वास्थ्य (health)

मंगलवार को जन्मे लोगों का स्वास्थ्य ज्यादातर अच्छा ही रहता है। कई बार इन्हें रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है। हालांकि ज्यादा गुस्सा करने के कारण इन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। अक्सर गाड़ी इन्हें संभालकर चलाना चाहिए। अक्सर इनका मूड खराब रहता है और ऐसे गाड़ी चलाकर लंबी दूरी तक चलना इनके लिए मुश्किल भरा हो सकता है।

मंगलवार को पैदा हुए लोगों का भाग्यशाली रंग (Lucky colour)

मंगलवार को जन्मे लोगों के लिए वैसे तो लाल रंग काफी भाग्यशाली होता है। अगर आप किसी भी विशेष काम या मीटिंग के लिए निकल रहे हैं तो आप ऑरेंज, पीला या लाल रंग भी पहन सकते हैं।

मंगलवार को पैदा हुए लोगों के लिए उपाय (remedy for Tuesday born)

- गुस्सा कम करने के लिए मेडिटेशन करें। - भगवान शिव का हर मंगलवार दूध से अभिषेक करें। -  पंचमुखी हनुमानजी की पूजा करें। - समय-समय पर ब्लड डोनेट करें।   Reports 2025

लेखक के बारे में: टीम त्रिलोक

त्रिलोक, वैदिक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र और धार्मिक अध्ययनों के प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञों (Subject Matter Experts) की एक टीम है। प्राचीन ज्ञान और आधुनिक संदर्भ के समन्वय पर केंद्रित, त्रिलोक टीम ग्रहों के प्रभाव, आध्यात्मिक अनुष्ठानों और सनातन धर्म की परंपराओं पर गहन और शोध-आधारित जानकारी प्रदान करती है।

प्रामाणिकता के प्रति समर्पित, इस टीम में प्रमाणित ज्योतिषी और वैदिक विद्वान शामिल हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक लेख शास्त्र-सम्मत और तथ्यपरक हो। सटीक राशिफल, शुभ मुहूर्त और धार्मिक पर्वों की विस्तृत जानकारी चाहने वाले पाठकों के लिए त्रिलोक एक विश्वसनीय और आधिकारिक स्रोत है।

कैटेगरी

आपके लिए रिपोर्ट्स

    अनुशंसित पूजा

      Ask Question

      आपके लिए खरीदारी

      आपके लिए रिपोर्ट्स

      त्रिलोक ऐप में आपका स्वागत है!

      image